अपने नेताओ को अमर करने का रिवाज़ इतने पागलपन की हद तक पहंच चुका है, की मायावती की मूर्तियों से लेकर गांधी मार्ग , गांधी हवाई अड्डे , सरकारी गाँधी परियोजनाएं और सबसे निकट भविष्य में तो राजीव गांधी के ही जन्म दिन पर खाद्य सुरक्षा को , जनता को समर्पित किया जा रहा है, इन नेताओ का बस चले तो हमारे खाने को भी अपने नेताओ का नाम दे दे ... असल में होना यह चाहिए की जितने घोटाले होते है, उनका नाम नेताओ पर होने चाहिए , जैसे कलमाड़ी घोटाला , राजीव-क़ुअत्रोचि घोटाला , इंदिरा गांधी आपातकाल , 1984 के कांग्रेस सिख दंगे , कांग्रेस कोयला घोटाला , चिताम्बरम -रजा घोटाला और या फिर बंसल -भतीजा घोटाला ... ताकि उनकी दरिंदगी और उनके समाज के खिलाफ किये काम जनता को याद रहे।
नेता अपनी अमरता सुनिश्चित करने के लिए किस हद तक जा सकते है ... अगर सच में देखना है तो यही कहना चाहिए - "पधारो म्हारे देश "
No comments:
Post a Comment